Oil, gas and mining

Suez Canal Egypt, A Shortcut between Europe and Asia



Suez Canal Egypt, A Shortcut between Europe and Asia

[संगीत]
अस्सलाम वालेकुम वेलकम बैक टू माय
youtube1 में मिस्र मौजूद हैं जिसको देखने
के लिए हर साल लाखों लोग यहां पर आते हैं
स्विस कैनाल मेडिटरेनियन सी को रेड सी से
मिलाती है
शिपिंग रूट के हवाले से बात की जाए तो
स्विस कैनाल उन सब जहाजों के लिए एक
शॉर्टकट रूट है जो यूरोप और एशिया के
दरमियान तिजारत करते हैं पुराने जमाने में
जब स्विस कैनाल मौजूद नहीं थी उस वक्त
यूरोप से एशिया जाने के लिए या एशिया से
यूरोप जाने के लिए तमाम शिप्स को अफ्रीका
के साउथ पर मौजूद कैप टाउन के पास से होकर
गुजरना पड़ता था और इस सफर को पूरा करने
के लिए हजारों माइल्स तय करने पड़ते थे
हजारों लीटर फ्यूल खर्च हो जाता था और यह
सफर तकरीबन महीने में जाकर पूरा होता था
जबकि स्विस कैनाल से वही सफर चंद घंटों
में पूरा हो जाता है
[संगीत]
[प्रशंसा]
[संगीत]
चल जी अपने सफर का बकायदा आगाज करते हैं
यह मेरा शिप है जहां पर मैंने अपनी जिंदगी
के नेक्स्ट सिक्स मंथ्स गुजारने हैं य
सामने आपको लाइक का बटन नजर आ रहा है इसके
पीछे जहाज का नाम लिखा हुआ है जिसको मैं
डिस्क्लोज नहीं कर सकता जहाज के राइट एंड
लेफ्ट हैंड साइड पर जहाज का नाम लिखा होता
है यह आपको एक चेन नजर आ रही है जो कि
जहाज से पानी की तरफ जा रही है यह बेसिकली
एंकर चेन है एंकर को हमने नीचे डाला हुआ
है जिसकी वजह से जहाज रुका हुआ है यह एक
बल्क कैरियर है जो कि सात चेस के ऊपर
मुश्त समि है
यह जहाज बल्क में कार्गो को लोड करता है
और एक कंट्री से दूसरे कंट्री तक पहुंचाता
है इस जहाज की लेंथ के बारे में अगर बात
की जाए तो यह 229 मीटर लंबा यानी कि 687
फुट इसकी लेंथ है जबकि इसकी विड्थ 38 मीटर
यानी कि 114 फुट
है इस शिप की लास्ट पोर्ट ऑस्ट्रेलिया थी
और इस वक्त यह स्विस कैनाल की सदर्न साइड
पर स्विस सिटी के एंकरेज पर मौजूद है मेरी
शिप ने स्विस कैनाल क्रॉस करनी है और
यूरोप के एक हसीन कंट्री क्रोएशिया में
जाना है यही स्विस कैनाल की मेन
इंपॉर्टेंस है जो कि एक शॉर्टकट रास्ता है
जो शिपिंग रूट को एशिया और यूरोप से
मिलाता है यह जो हिस्सा है यह जहाज का
अकोमोडेशन पार्ट है ऊपर नेविगेशन ब्रिज
मौजूद है उसके पीछे फनल है जहां से स्मोक
बाहर जाता है और बिल्कुल पीछे यह जहाज की
लाइफ बोट लगी हुई है और यह बैक साइड पर
यहां पर का नाम लिखा होता है और उसके नीचे
जहाज का आईएमओ नंबर लिखा होता है आईएमओ
नंबर वह नंबर है जिसको आप ग पर लिख के
सर्च करते हैं तो उस जहाज की पूरी डिटेल आ
जाती है जिसके अंदर जहाज की लेंथ जहाज की
विड्थ और जहाज इस वक्त किस जगह पर मौजूद
है सारी डिटेल हमें वहां से मिल जाती है
यह देखें जी यह मेरा शिप है जॉइनिंग
फॉर्मेलिटीज कंप्लीट करने के बाद मैं
ब्रिज पर आ गया हूं यह सामने मेरा ब्रिज
है जहां से हम पूरी नेविगेशन को कंट्रोल
करते हैं यह स्टेयर करने के लिए ये हमारा
स्टेयरिंग है सही ये हैंडल जो है कार की
तरह का स्टेयरिंग हो गया तो इसकी दो
स्टेयरिंग मोटर दी हुई है और ये फिर हमारा
इंजन कंट्रोल का पैनल है कि उसकी कितनी
मूवमेंट होगी क्या आरपीएम होंगे यहां से
हम सेट करते हैं देखो अभी हमारा इंजन
स्टॉप है एंकर पे है ये डेट स्लो स्टन
स्लो स्टन हाफ स्टन फुल स्टन इमरजेंसी
स्टन ठीक है और फिर इसी तरह डेट स्लो अहेड
स्लो अहेड हाफ अहेड फुल अहेड नेविगेशन को
मेरे शिप ने इस वक्त अपने वॉइज का स्टार्ट
कर दिया है और हम लोग स्विस कैनाल की तरफ
अप्रोच कर रहे हैं इस सामने मैं आपको टाइम
लैप्स दिखा रहा हूं जिसकी वजह से आपको लग
रहा होगा कि मेरा शिप रॉकेट की तरह मूव कर
रहा है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है जहाज की
स्पीड नॉर्मली 10 से 12 नॉट या 13 नॉट
होती है और मेरा शिप इस वक्त सात से आठ
नॉट कर रहा है क्योंकि आगे मुझे अप्रोच
करना
है हमें स्विस कैनाल अथॉरिटी की तरफ से
कॉल आती है कि आप अपना एंकर उठाएं और
स्विस कैनाल की तरफ करें यह सामने आपको एक
बोट नजर आ रही है यह बेसिकली पायलट बोट है
जिसके अंदर एक से दो पायलट मौजूद होंगे और
इन लोगों ने हमारे शिप पर आना है और जहाज
को नेविगेट करना है अब पायलट कौन लोग होते
हैं पायलट वह लोग होते हैं जिनको उस
स्पेसिफिक एरिया के बारे में नेविगेशन के
हवाले से ज्यादा नॉलेज होती है हम लोग ओपन
सी में जहाज को नेविगेट करते हैं जब हम
किसी मुल्क में अप्रोच कर रहे होते हैं तो
उस पोर्ट का सिफिक पायलट हम लोग हायर करते
हैं वह जहाज को वहां से नेविगेट करके लेकर
जाता है अब हम अगर किसी पोर्ट पर अप्रोच
कर रहे हैं या हम पोर्ट से बाहर आ रहे हैं
या हमें किसी कन्फाइंड या कंजे वाटर में
से गुजरना है तो उसके लिए हम पायलट हायर
करेंगे तो यह पायलट बोट है यह मेरे जहाज
के साथ अलोंग साइड होगी और फिर यहां से
पायलट को ऊपर लाया जाएगा जहाज का ओवरऑल
इंचार्ज जो होगा ओवरऑल कमांड वह कैप्टन के
पास ही मौजूद होगी
स्विस कैनाल नरे स्विस
193.168 डिटन सी में शामिल हो जाऊंगा वहां
से फिर मैं आगे अपना सफर यूरोप की तरफ
स्टार्ट कर
दूंगा सवि इस कैनाल की हिस्ट्री के बारे
में बात की जाए तो यह 154 साल पुरानी है
यानी कि 154 इयर्स एगो इसको बना दिया गया
था इसकी कंस्ट्रक्शन का स्टार्ट 25 अप्रैल
18590 लगे थे और य फाइनली 17 नवंबर
कंस्ट्रक्शन कंप्लीट हो गई थी स्विस कैनाल
को अरबी में कनात स्विस कहते हैं यह एक
आर्टिफिशियल सी लेवल वाटर वे है जो कि
इजिप्ट के अंदर ही वाक है और यह
मेडिटरेनियन सी को रेड सी से मिलाती है
किसके जरिए से आइ जम्स ऑफ स्विस के जरिए
से और एशिया और अफ्रीका को दो हिस्सों में
तकसीम कर देती है अब आइजम ऑफ स्विस क्या
चीज है आम्स ऑफ
स्विस 125 किमी वाइड एक लैंड ब्रिज है
यानी कि खुश्की का एक खिता है जो कि
मेडिटरेनियन और रेड सी के बीच में एक
खुश्की का खिता था यहां पर इन्होंने स्विस
कैनाल की खुदाई शुरू की और एशिया और
अफ्रीका को दो हिस्सों में तकसीम कर दिया
यह सामने आपको रेलवे ट्रैक नजर आ रहा है
यह रेलवे लाइन जो है कैनाल के साथ-साथ ही
पैरेलल में गुजरती है राइट साइड पर यह
जितनी जगह आपको नजर आ रही है यह सारा का
सारा एशिया है जबकि लेफ्ट साइड पर सारा का
सारा अफ्रीका है जबकि जिस जगह से हम गुजर
रहे हैं यह पूरा का पूरा स्विस कैनाल
अथॉरिटी के अंडर आता है स्विस का हिस्सा
है ये स्विस कैनाल की बदौलत बहरी जहाज
अफ्रीका के गिर्द चक्कर लगाए बगैर यूरोप
और एशिया के दरमियान आमदो रफत कर सकते हैं
18690 से कबल इस इलाके से बहरी जहाज एक
जानिब सामान उतार देते थे जबकि दूसरी तरफ
उसको बजरिया रोड के जरिए लेकर जाया जाता
था
18693 फासला था वह 4000 मील कम हो गया
पहले इस नहर पर बितानिया
अमेरिका और फ्रांस का कब्जा था मगर जमाल
अब्दुल नासिर ने इस नहर को कौमी मलकीत में
ले लिया जिस पर बतानिया अमेरिका और इसराइल
ने मिस्र से जंग छेड़ दी नेक्स्ट वीडियो
में हम स्विस कैनाल की हिस्ट्री के बारे
में बात करेंगे स् इस कैनाल की हिस्ट्री
के बारे में डिटेल से जानने के लिए
नेक्स्ट वीडियो तक हमारे साथ रहिएगा बहुत
शुक्रिया

#suezcanal #egypt #ship
Come along on a cool trip through one of the most important rivers in the world – the Suez Canal! Watch this fun video with us as we travel down this old canal, which links the Mediterranean Sea to the Red Sea.

In this video, we’ll show you big ships going through the canal. It’s so cool to see them squeezing through the narrow canal, especially with all the desert around!

We’ll also tell you about why the Suez Canal is so important. It’s been around for a long time and helps ships go from one part of the world to another, which is really important for trading stuff.

You’ll also see some pretty views along the canal, like busy ports and nice landscapes. It gives you a good idea of what life is like in Egypt.

Whether you like learning about history, boats, or just seeing new places, you’ll like this video about the Suez Canal. So, come along and enjoy the ride with us! And if you had fun, don’t forget to click the thumbs up button and subscribe for more cool videos like this!

Write A Comment

Share via